झारखण्ड बोर्ड परीक्षा 2024: 12वीं बोर्ड परीक्षा का आवेदन शुरू, 6 फरवरी से होगी परीक्षा.!!
रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने होने वाली बोर्ड परीक्षा को लेकर सूचना जारी की गई है. राज्य में होने वाली 12वीं 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए तारीख जारी कर दी है. झारखंड बोर्ड से 12वीं परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले छात्र 28 नवंबर 2023, बोर्ड परीक्षा के लिए रेजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. JAC ने 12वीं 2024 बोर्ड परीक्षा के लिए कई जरूरी तारीखों को भी जारी किया है. झारखंड बोर्ड 12वीं 2024 परीक्षा का आयोजन 06 फरवरी 2024 से 26 फरवरी 2024 तक किया जाएगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 10वीं और 12वीं 2024 परीक्षा आयोजित करने की पूरी डेटशीट अभी तक जारी नहीं की है. झारखंड बोर्ड 12वीं 2024 परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अधिक जानकारी के लिए झारखंड काउंसिल की अधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर विजिट करते रहें.